Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 02 Mar, 2023 10:58 PM

शहर में गढ़ी उजाले खां के सरसों के खेत में एक महिला का शव का मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोहाना(सुनील): शहर में गढ़ी उजाले खां के सरसों के खेत में एक महिला का शव का मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की पहचान गांव खानपुर निवासी पूनम के रूप में हुई है। मृतका के पति ने गांव के चार लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
वहीं मृतका के पति का कहना है कि मेरी पत्नी मजदूरी करने के लिए 28 फरवरी को घर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर से वापस नहीं लौटी। उसने बताया कि वह गेंहू की फसलों की रखवाली करता है। जब वह घर आया तो उससे कुछ लोग मिलने आए और उसे बाइक पर बैठाकर गोहाना ले गए। इस दौरान एक युवक ने बोला कि मेरे से गलती हो गई आपकी पत्नी की हत्या हो गई है। आप मेरे से दो-चार लाख रुपए ले लो और शव को ठिकाने लगा दो। व्यक्ति को उस समय डर लगा, लेकिन वह चार लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। गोहाना सिटी थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)