Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 31 Dec, 2025 10:00 PM

सोशल मीडिया के जरिए महिला छवि खराब करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है। सेक्टर 45 की रहने वाली एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अज्ञात आरोपी द्वारा अश्लील मैसेज भेजने का मामला दर्ज किया गया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोशल मीडिया के जरिए महिला छवि खराब करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है। सेक्टर 45 की रहने वाली एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अज्ञात आरोपी द्वारा अश्लील मैसेज भेजने का मामला दर्ज किया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-45 निवासी महिला ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति पिछले काफी समय से उन्हें परेशान कर रहा है। आरोपी ने उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर एक फर्जी प्रोफाइल तैयार की। यह सिलसिला दो जुलाई 2025 से शुरू हुआ और 30 दिसंबर 2025 तक लगातार जारी रहा।
अश्लील मैसेज से खराब की छवि पीड़िता के अनुसार आरोपी इस फर्जी आईडी के जरिए लोगों को अश्लील मैसेज भेज रहा था, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही थी। काफी समय तक मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद युवती ने साइबर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस अब उस आईपी एड्रेस और तकनीकी डेटा की जांच कर रही है जिससे यह फर्जी आईडी संचालित की जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।