हरियाणा में संगठन को बनाएंगे मजबूत, हर बूथ पर 25 नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य- दुष्यंत चौटाला

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2023 11:39 AM

will strengthen the organization in haryana dushyant chautala

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करनाल के असंध के फफड़ाना गांव पहुंचे, यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मंच पर अपनी बात रखी।

करनाल : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करनाल के असंध के फफड़ाना गांव पहुंचे, यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मंच पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कई लोकसभा क्षेत्रों में हम रैली कर चुके है और आने वाले दिनों में करनाल लोकसभा में रैली होगी। 

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा में संगठन मजबूत बनाने के लिए जो टारगेट अजय चौटाला ने पार्टी को दिया है उस पर काम कर रहे हैं, जिसमें हर बूथ पर 25 नए सदस्य जोड़ने हैं और पूरे हरियाणा में 5 लाख नए कार्यकर्ता जोड़ने का प्रयास है। हमारी पार्टी और सरकार ने प्रदेश में जो काम किए हैं वो आज जनता के सामने आकर हम रख रहे हैं। 

राजस्थान में मिली हार पर बोले दुष्यंत चौटाला 

वहीं राजस्थान में मिली हार पर जब दुष्यंत चौटाला से पूछा गया है तो उन्होंने कहा कि कमी कहीं नहीं रही, प्रयास था। पहले पौधा लगता है, फिर पेड़ बनता है, सीधा पेड़ नहीं बनता। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की 1 सीट पर जमानत तो बची है, जो आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है वो एक भी सीट पर अपनी जमानत नहीं बचा पाई। जब उनसे हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गठबंधन क्या आपको आज टूटता दिख रहा है? ये सवाल तो पहले दिन से पूछा जा रहा है, जिस दिन टूटेगा, उस दिन मीडिया को भी नहीं पाता चलेगा। हमने प्रदेश के हित में काम किया है और वहीं बात हम जनता के आगे रखते हैं। जब उनसे  भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में सवाल किया गया कि वह अपने आपको मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार मानते हैं तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कुमारी शैलजा और शमशेर सिंह गोगी से पूछिए। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!