INDIA और भारत नाम विवाद को लेकर बोले विज, राष्ट्रीय गान में भी "भारत भाग्य विधाता" लिखा है, तो फिर इसपे एतराज क्यों

Edited By Isha, Updated: 06 Sep, 2023 01:02 PM

vij spoke about the controversy over the name india and bharat

देश में इंडिया और भारत नाम को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) को करारा जवाब दिया है।  उन्होंने  कहा कि भारत के संविधान के पहले अनुच्छेद में ही लिख हुआ है

अंबाला(अमन):  देश में इंडिया और भारत नाम को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) को करारा जवाब दिया है।  उन्होंने  कहा कि भारत के संविधान के पहले अनुच्छेद में ही लिख हुआ है WE THE PEOPLE OF INDIA THE BHARAT यानी पूरी तरह से स्पष्ट किया गया है। अनिल विज ने कहा कि अगर किसी का  प्रचलित नाम कुछ और है और असली नाम कुछ और है तो असली नाम से पुकारने पर एतराज क्यों और किस लिए ? हमारे किसी भी शास्त्र में कही भी इंडिया का उपयोग नहीं हुआ है और तो और हमारे राष्ट्रीय गान  इंडिया का नहीं भारत भाग्य विधाता ही लिखा गया है वहां इंडिया विधाता क्यों नहीं लिखा गया। 

वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने गीता के एक श्लोक का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत का ही जिक्र है INDIA का नहीं। गृहमंत्री अनिल विज यही नहीं रुके और उन्होंने राष्ट्रीय गान गाकर भी बताया कि उसमें भी "भारत भाग्य विधाता " लिखा हुआ है। वहां INDIA क्यों नहीं लिखा गया। कांग्रेस ने कोई पहली बार I. N. D. I. A नाम नहीं रखा इन्होनें 1977 में भी कहा था INDIRA IS INDIA उस समय भारत की जनता ने इंदिरा को धूल चटा दी थी और वही काम अब हिन्दुस्तान की जनता इस I. N. D. I. A वालों का करने वाली है 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!