Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Jul, 2017 11:23 AM

महाराष्ट्र के स्कूलों में वंदे मातरम गीत को गाए जाने के मुद्दे पर हुए विवाद पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि...
अंबाला (अनिल विज):महाराष्ट्र के स्कूलों में वंदे मातरम गीत को गाए जाने के मुद्दे पर हुए विवाद पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वो जिन्नावादी लोग है, जिनके विरोध में किसी के समर्थन की भावना छुपी है। विज ने कहा कि ये वो गीत है जिसे आजादी के दीवाने गाते हुए सर हथेली पर रखकर निकलते थे। राष्ट्रीयता सभी धर्मों से ऊपर होती है, जिसके आगे कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि राष्ट्र है तो धर्म है अन्यथा कुछ भी नहीं। हैदराबाद में एबी.वी.पी. छात्रों द्वारा बनाए गए शहीद स्मारक को तोड़ने के मामले में विज ने प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। विज ने कहा कि कल ही सारा देश कारगिल शहीद विजय दिवस मना रहा था और ऐसे में शहीद स्मारक गिराना काफी निंदनीय है।