Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Apr, 2025 08:16 PM
हरियाणा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 वर्ष से व्रत पर रहे रामपाल कश्यप को जूते पहनाए। पीएम से मिलने के लिए कश्यप ने व्रत रखा हुआ था, जिस कारण वह जूते नहीं पहन रहे थे। 14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा पहुंचे
चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : हरियाणा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 वर्ष से व्रत पर रहे रामपाल कश्यप को जूते पहनाए। पीएम से मिलने के लिए कश्यप ने व्रत रखा हुआ था, जिस कारण वह जूते नहीं पहन रहे थे। 14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप से मुलाकात कर उन्हें जूते पहनाए। जिसकी पोस्ट पीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।
बता दें कि कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले एक ऐसी तपस्या शुरू की थी जिसके चलते उसे अपने पांव से जूते-चप्पल को बतौर संकल्प दूर रखना पड़ा। ये तपस्या रामपाल ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा को लेकर शुरू की थी और इसके तहत उसने ये प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और उनसे मुलाकात नहीं हो जाती तब तक वह अपने पांव में जूता-चप्पल नहीं डालेगा और वह पिछले 14 साल से नंगे पांव ही रह रहा था। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में रामपाल कश्यप के बारे में पता लगा और उन्होंने रामपाल से भेंट की। जिस पर पीएम ने रामपाल से बातचीत की और भविष्य में ऐसा न करने की नसीहत देते हुए अपने हाथों से रामपाल को नए जूते पहनाए।
इसके लिए गुहला चीका के पूर्व विधायक कुलवंत राम बाजीगर ने पीएम को पत्र लिखकर रामपाल कश्यप के व्रत के लिए अवगत भी कराया था। जिसमें उन्होनें कश्यप के पीएम मोदी की भक्ति का जिक्र किया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)