New Districts: Haryana में बहुत जल्द हो जाएंगे 27 जिले,  5 नए डिस्ट्रिक्ट पर लगाई मुहर...

Edited By Isha, Updated: 25 May, 2025 12:51 PM

very soon there will be 27 districts in haryana

हरियाणा में जल्द ही 5 नए जिलों का ऐलान हो सकता है. इस पर कैबिनेट की सब कमेटी मे मूहर लगा दी है. बता दें कि अगले हफ्ते सब कमेटी की लास्ट बैठक होगी. इस बैठक में नए जिलों की अंतिम रिपोर्ट सरकार

डेस्क:  हरियाणा में जल्द ही 5 नए जिलों का ऐलान हो सकता है. इस पर कैबिनेट की सब कमेटी मे मूहर लगा दी है. बता दें कि अगले हफ्ते सब कमेटी की लास्ट बैठक होगी. इस बैठक में नए जिलों की अंतिम रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी। हरियाणा में मौजूदा समय में 22 जिले हैं. वहीं जिन नए जिलों को बनाने की तैयारी चल रही है, उसमें  हिसार का हांसी, सिरसा का डबवाली, करनाल का असंध, जींद का सफीदों और सोनीपत का गोहाना शामिल हैं वहीं इसमें हांसी और डबवाली को पहले ही पुलिस जिले बनाए गए हैं।

इतने ही नहीं गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने की मांग उठ रही है. इसके पूरे दस्तावेज न पहुंच पाने के कारण इस पर अगली बैठक पर फैसला लिया जाएगा. वहीं इस मीटिंग में  नए डिवीजन, सब डिवीजन और तहसीलों को लेकर भी चर्चा होगा। हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि हरियाणा में नए जिले बनने को लेकर अगर हफ्ते तक रिपोर्ट फाइनल हो जाएगी। नए जिले बनने को लेकर काफी हद तक काम हो चुका है। अगली बैठक   में रिपोर्ट को मंजूरी के लिए  भेज दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

42/3

6.4

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 189 runs to win from 13.2 overs

RR 6.56
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!