अब स्कूलों में होगी सब्जी की खेती, बच्चों को मिल सकेगा पोष्टिक भोजन, जानिए क्या है सरकार का प्लान

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Feb, 2025 07:33 PM

vegetable farming will be done in schools children will be get nutritious food

प्रदेश में मिड-डे-मिल के लिए अब सरकारी स्कूलों में सब्जियां उगाई जाएंगी। यही नहीं, जिन स्कूलों में किचन गार्डन के लिए जगह नहीं है, वहां पर स्कूल की छत पर गमलों और पॉली बैग में सब्जियां उगाई जाएंगी।

डेस्क टीम : प्रदेश में मिड-डे-मिल के लिए अब सरकारी स्कूलों में सब्जियां उगाई जाएंगी। यही नहीं, जिन स्कूलों में किचन गार्डन के लिए जगह नहीं है, वहां पर स्कूल की छत पर गमलों और पॉली बैग में सब्जियां उगाई जाएंगी। किचन गार्डन में लगाई गई हरी सब्जियों का प्रयोग विद्यालय में बनने वाले मिड-डे मील में किया जाएगा। इससे मिड-डे मील का स्वाद और पौष्टिकता बढ़ेगी। मिड-डे-मील के मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार करना अनिवार्य है।

मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मिड-डे-मील के मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार करना अनिवार्य है। मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनने पर विद्यालय मुखिया और इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

गजब ज्ञान: मध्याह्न भोजन योजना (मिड डे मील) / Mid Day Meal Scheme

सफाई का रखना होगा विशेष ध्यान

इसके साथ ही किचन की साफ-सफाई व राशन के रखरखाव का विशेष ध्यान रखना होगा। किचन में जाले, मकड़ी व चूहे नहीं होने चाहिए। सभी कुक कम हेल्पर्स यूनिफार्म में उपस्थित रहेंगी और अनाज की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगी। सूखे दूध के पैकेट के रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

कमी मिली तो होगी कार्रवाई

आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि मिड-डे-मील का पूरा रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज होना अनिवार्य है। जितने विद्यार्थियों की संख्या रजिस्टर में दर्ज है, उतने ही आनलाइन में भी होनी चाहिए। यदि निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की संख्या में अनियमितता पाई गई तो संबंधित विद्यालय मुखिया और मिड डे मील इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!