Edited By Manisha rana, Updated: 14 Jan, 2023 04:23 PM

यमुनानगर जिले में बीबीपुर के अड्डे के पास बिजली की तार की चपेट में आने से ट्रक मालिक की करंट लगने से मौत हो गई...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर जिले में बीबीपुर के अड्डे के पास बिजली की तार की चपेट में आने से ट्रक मालिक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि सिरमौर के गांव मिसरवाला निवासी आशिक ट्रक का मालिक है। वह अपने छोटे भाई असलम और ड्राइवर शहिद के साथ यमुनानगर में सामान लेकर आया था। वापसी में वह बीबीपुर के अड्डे से स्क्रैप हिमाचल प्रदेश ले जा रहा था। बीबीपुर अड्डे पर वह सड़क किनारे ट्रक को खड़ा करके ऊपर तिरपाल लगाने लग गया जबकि उसका भाई और ड्राइवर ट्रक में ही बैठे थे। जैसे ही वह तिरपाल लगाने लगा तो ऊपर से जा रही बिजली की तार की चपेट में आ गया। इसके बाद वह ट्रक से नीचे गिर गया। लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)