Edited By Isha, Updated: 23 Jun, 2023 01:51 PM

जिले के बावल औद्योगिक क्षेत्र के पास्को चौक पर बैठे एक ट्रांसपोर्टर को वीरवार देर शाम को कार में सवार होकर आए तीन युवकों ने गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी व
रेवाड़ी: जिले के बावल औद्योगिक क्षेत्र के पास्को चौक पर बैठे एक ट्रांसपोर्टर को वीरवार देर शाम को कार में सवार होकर आए तीन युवकों ने गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, पातुहेड़ा निवासी कमल की कंपनियों में गाड़ियां लगी हुई हैं। कमल आईएमटी क्षेत्र में कुछ साथियों के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान उसके गांव का एक युवक कुछ अन्य लोगों के साथ कार में सवार होकर वहां पहुंच गया, जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई और उसके बाद झगड़ा बढ़ गया। इसी दौरान कार में सवार होकर आए एक युवक ने उसे गोली मार दी। गोली मारते ही आसपास के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायल कमल को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।