Edited By Manisha rana, Updated: 17 Apr, 2023 04:07 PM

हरियाणा में आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां हांसी में ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपए उड़ा लिए। ठगों ने उसे क्रेडिट कार्ड का बोनस प्वाइंट को पैसों...
हांसी : हरियाणा में आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां हांसी में ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपए उड़ा लिए। ठगों ने उसे क्रेडिट कार्ड का बोनस प्वाइंट को पैसों में बदलने का झांसा दिया था। इसके बाद ओटीपी लेकर खाते से पैसे उड़ा लिए। जब क्रेडिट कार्ड का बिल आया, तो उन्हें ठगी का पता लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उनके पास एक्सिस बैंक के दो क्रेडिट कार्ड हैं। बीते साल 31 नवम्बर और 3 दिसम्बर को उनके मोबाइल नम्बर पर फोन आया। जिसमें उन को कहा कि आपके बोनस प्वाइंट ज्यादा हो चुके हैं। इसके बाद एक मैसेज आया। इसमें बोनस प्वाइंट को पैसों में बदलने का हवाला दिया गया था। इनको पैसे में बदलने का हवाला देकर और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उनको बहला-फुसला कर फोन करने वाले ने उससे ओटीपी ले लिया। इसके बाद उनके दोनों क्रेडिट कार्ड से कुल 84 हजार 884 रुपए का फ्रॉड कर दिया। इसका उनके पास कोई मैसेज नहीं आया। कुछ दिन बाद उनके पास बिल का मैसेज आया। जिसके बाद उस मोबाइल नम्बर पर फोन किया। उसने पैसे वापस करने की बात कही लेकिन बाद में फोन उठाना बन्द कर दिया। अभी तक उनके पास कोई भी पैसे नहीं आये। इस संबंध पर उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)