Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jun, 2024 03:42 PM
हरियाणा में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां फतेहाबाद के ऑफिसर कॉलोनी में दिनदहाड़े दो घरों में घुसकर चोर-नकदी और सोने के गहने चुराकर ले गए।
फतेहाबाद : हरियाणा में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां फतेहाबाद के ऑफिसर कॉलोनी में दिनदहाड़े दो घरों में घुसकर चोर-नकदी और सोने के गहने चुराकर ले गए। घटना के दौरान एक परिवार गांव माजरा में खरीदारी करने और दूसरा रस्मपगड़ी में गया हुआ था। मामले को लेकर शहर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रविवार सुबह 11 बजे सिरसा रोड स्थित मेरी इंडियन मोटर गैरिज वर्कशॉप पर काम करने के लिए गया था और पत्नी व बच्चे गांव माजरा में कपड़ा खरीदने के लिए गए हुए थे। दोपहर को जब खाना खाने के लिए घर आया तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर चैक किया तो अलमारी से करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी, आधे तोले का मंगलसूत्र गायब था। इसी दौरान पड़ोसी राममेहर आया और उसने कहा कि परिवार समेत घर को ताला लगाकर हंस कॉलोनी में रस्म पगड़ी में गए थे। घर आए तो ताला टूटा हुआ मिला। घर से आठ हजार रुपये की नकदी, दो सोने की अंगूठियां, सोनू की बालियां गायब मिली। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)