DSC लागू करने पर जींद में होगी धन्यवाद महारैली, 24 नवंबर जींद में होगा आंदोलन

Edited By Isha, Updated: 22 Nov, 2024 03:46 PM

there will be a thanksgiving rally in jind on the implementation of dsc

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण में सबसे पहले हरियाणा में डीएससी लागू करने के प्रदेश सरकार के फैसले का हर ओर स्वागत हो रहा है। हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद डीएससी समाज की ओर से 24 नवंबर को

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण में सबसे पहले हरियाणा में डीएससी लागू करने के प्रदेश सरकार के फैसले का हर ओर स्वागत हो रहा है। हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद डीएससी समाज की ओर से 24 नवंबर को जींद में एक धन्यवाद महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस महारैली में समाज की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा के सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर महारैली का निमंत्रण दे रहे हैं। महारैली का निमंत्रण देने के लिए प्रदेश का दौरा कर रहे कृष्ण बेदी का हर स्थान पर जमकर स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान बेदी कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार करने से नहीं चूक रहे।


“अब नौकरी के लिए जमीन-जेवर बेचने की नहीं जरूरत” 
भिवानी में महारैली का निमंत्रण देने पहुंचे सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने 18 अक्तूबर को कैबिनेट में वंचित, शोषित व पीड़ित वर्गों को उनका हक दिलाने के लिए डीएससी समाज के वर्गीकरण को बहाल करने का काम किया है। जो हरियाणा के वंचित परिवारों को ऊपर उठाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवारवाद व क्षेत्रवाद को राजनीति से समाप्त कर बगैर पर्ची-खर्ची के युवाओं को रोजगार दिया, जिन युवाओं को पहले अपनी जमीन व जेवर बेचकर सिफारिश व पैसे देकर रोजगार मिलता था, वे अपनी योग्यता के बल पर नौकरी पाने में भाजपा के कार्यकाल में सफल रहे।

EVM पर आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत
चरखी दादरी में महारैली का निमंत्रण देने पहुंचे कृष्ण बेदी ने कांग्रेस के हालातों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईवीएम पर आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है। आरोप लगाकर कांग्रेस भाग खड़ी होती है। कांग्रेसियों ने तो विधानसभा में डीएससी समाज को आरक्षण और डीएपी खाद का भी मुद्दा उठाया था। सीएम की ओर से जवाब देने पर कांग्रेसी चुप हो गए। हरियाणा में कांग्रेस ईवीएम की वजह से नहीं, बल्कि अपने 10 साल के राज में किए गए कर्मों की वजह से हारी है।

"24 को डीएससी समाज सीएम का करेगा स्वागत" 
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि नायब सरकार ने डीएससी समाज की चार पीढ़ियों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। ऐसे में डीएससी समाज की ओर से 24 नवंबर को जींद में सीएम नायब सैनी का अभिनंदन किया जाएगा, जो ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कार्यकतार्ओं को सदस्यता अभियान को तेज गति से जारी रखते हुए टारगेट अचीव करने की बात भी कही।

खुशी के साथ जमकर हो रहा स्वागत
करनाल पहुंचे हरियाणा के सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए अनुसूचित जाति के आरक्षण में उपवर्गीकरण किए जाने पर डीएससी समाज की ओर से धन्यवाद महारैली व महर्षि वाल्मीकि जयंती राज्य स्तरीय समारोह 24 नवंबर को सुबह 10 बजे एकलव्य स्टेडियम जींद में होगा। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंत्री कृष्ण बेदी का स्वागत किया गया। मंत्री ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए ड्यूटियां सौंपते हुए कहा कि पूरे उत्साह व ढोल नगाड़ों के साथ भारी संख्या में जींद रैली में पहुंचे और हरियाणा की धरती से पूरे देश में डीएससी लागू होने का संदेश जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनुसूचित जाति आरक्षण में उपवर्गीकरण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को देश में सबसे पहले हरियाणा में लागू करने का एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया और डीएससी समाज को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। सरकार के इस निर्णय से डीएससी समाज के हजारों शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!