सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीबों का: कंवरपाल

Edited By Isha, Updated: 03 Dec, 2023 11:44 AM

the poor have the first right on government schemes kanwarpal

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शनिवार को प्रतापनगर खंड के गांव अराईयांवाला व कलेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों

यमुनानगर:  स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शनिवार को प्रतापनगर खंड के गांव अराईयांवाला व कलेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीब व्यक्ति का है। प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो जनहित योजनाएं बनी हैं। यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!