Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jun, 2024 09:30 AM
हरियाणा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां करनाल-कैथल रोड पर बुधवार रात को पूंडरी के गांव टयोंठा के पास सड़क हादसे में परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई।
कैथल/पुंडरी (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां करनाल-कैथल रोड पर बुधवार रात को पूंडरी के गांव टयोंठा के पास सड़क हादसे में परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई। युवक पूंडरी में ही प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। युवक की तीन बहनें हैं। युवक अविवाहित था। पुलिस ने एक बोलेरो कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता गांव टयोंठा निवासी सतपाल ने बताया कि उसके पास तीन बेटियां और एक बेटा है। उसका बेटा गौरव कोटक बैंक में नौकरी करता है। बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह और उसका 28 साल का बेटा गौरव कुमार दोनों अपने गांव ट्योंठा से पैदल ही हाबड़ी चौक की तरफ सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर चल रहे थे। गांव करनाल की तरफ से एक गाड़ी बड़ी तेज रफ्तार से आई और पीछे बेटे गौरव कुमार को टक्कर मार दी। बोलेरो गाड़ी की टक्कर से गौरव सड़क किनारे गिर गया। इस दौरान गांव के अड्डे पर काफी ग्रामीण दौड़कर मौके पर आए। इसके बाद जानकारी मिली कि टक्कर मारने वाली गाड़ी बोलेरो यूपी नंबर की थी। इसके ड्राइवर से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आसीफ निवासी गंगोह मोहल्ला गुलाम औलिया, गंगोह खालसा जिला सहारनपुर बताया। जब वे बेटे को संभालने लगे तो इतने में भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर भाग गया। जांच अधिकारी एएसआई बिरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगामी जांच की जा रही है। अभी गाड़ी का चालक फरार है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)