Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2023 11:15 AM

सिरसा के डबवाली में बदमाशों के हौंसले इस कद्र बुलंद हो गए है कि बदमाश बाजारों में बेखौफ होकर सरेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे...
सिरसा (सतनाम) : सिरसा के डबवाली में बदमाशों के हौंसले इस कद्र बुलंद हो गए है कि बदमाश बाजारों में बेखौफ होकर सरेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस अपने थाने चौकियों में आराम फरमा रही है। अब शहर के लोग न दिन और न रात को सुरक्षित महसूस करते है। जहां एक ही रात में दो घटनाएं हुई और दोनों ही घटनाओं को एक ग्रुप के तीन बदमाशों ने ही अंजाम दिया है।
बता दें कि पहली घटना एक महिला के साथ हुई है जहां देर शाम को तीन बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के साथ स्नेचिंग की है। उसके बाद दूसरी घटना एक व्यापारी को अलसुबह तेजधार हथियार के बल पर लूटने की कोशिश की लेकिन उनके चिल्लाने से और भागने से वो बच गया। घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)