स्कूल में करने गए थे पढ़ाई, अध्यापकों ने बच्चों से घास उखड़वाई, वीडियो हुआ वायरल तो अधिकारी देने लगे सफाई

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 19 Sep, 2023 04:03 PM

teachers made the children uproot the grass in the school

क्षेत्र के राजकीय स्कूल गांव गुढ़ा में शिक्षकों ने स्कूल परिसर की सफाई के नाम पर विद्यार्थियों ने घास उखड़वाई। घास उखड़वाने का वीडियो कुछ देर बाद ही वायरल हो गया। घटना मंगलवा सुबह की है...

गोहाना (सुनील जिंदल) : क्षेत्र के राजकीय स्कूल गांव गुढ़ा में शिक्षकों ने स्कूल परिसर की सफाई के नाम पर विद्यार्थियों ने घास उखड़वाई। घास उखड़वाने का वीडियो कुछ देर बाद ही वायरल हो गया। घटना मंगलवा सुबह की है। स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा घास उखड़वाने और सफाई करने को लेकर अभिभावकों ने आपत्ति जताई है। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद आला अधिकारियों ने भी मामले की जांच कर उचित विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि जिलाभर के स्कूलों में 22 सितंबर को शिक्षा विभाग की टीमें व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए आएंगी। निरीक्षण प्रत्येक स्कूल का होना है। इसके चलते शिक्षकों ने पहले से व्यवस्थाओं में सुधार करना शुरू कर दिया है। गुढ़ा गांव में स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने परिसर में उगी हुई घास को विद्यार्थियों ने उखड़वाना शुरू कर दिया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल में घास उखाड़ रहे विद्यार्थियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इससे कुछ देर में ही वीडियो वायरल हो गया।

इस बारे में जब कथूरा खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ जितेंद्र गौड ने पहले तो कहा कि उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं है लेकिन बाद में मामले को बढ़ता देख मीडिया के सामने कहा कि स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत ही विद्यार्थियों द्वारा स्कूल में साफ सफाई करवाई जा रही है। विद्यार्थियों से अनावश्यक रूप से काम करवाना अनुचित है। ऐसा मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!