Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jan, 2023 02:53 PM

सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल आज सिरसा में अपने कार्यालय में पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में पहुंची...
सिरसा (सतनाम) : सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल आज सिरसा में अपने कार्यालय में पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में पहुंची है। यात्रा को लेकर बयानबाजियों का दौर भी जारी है। सांसद सुनीता दुग्गल ने भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि इस यात्रा का नाम कांग्रेस जोड़ो यात्रा रखना चाहिए। क्योंकि इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।
सुनीता दुग्गल ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं की खींचतान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन यह तो यात्रा खत्म होने के बाद ही देखना होगा कि कांग्रेसी नेताओं में खींचतान कितनी कम होगी। दुग्गल ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करने में राहुल गांधी कितने कामयाब होते हैं। इस यात्रा के बाद कोई परिवर्तन नहीं आने वाला है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से संतुष्ट है, तो वहीं प्रदेश की जनता मनोहर सरकार से संतुष्ट नजर आ रही है। वहीं एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए दुग्गल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पंजाब सरकार को सम्मान करना चाहिए और पंजाब को हरियाणा के हक का पानी देना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)