Edited By Saurabh Pal, Updated: 15 Sep, 2023 02:55 PM

जिला विकास समन्वय ईवीएम निगरानी कमेटी की जाखल के माया रिजॉर्ट में एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में भाग लेने के लिए आज सिरसा से भाजपा सांसद सुनीत दुग्गल भी पहुंची। इस दौरान सांसद दुग्गल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।
टोहाना(सुशील सिंगला): जिला विकास समन्वय ईवीएम निगरानी कमेटी की जाखल के माया रिजॉर्ट में एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में भाग लेने के लिए आज सिरसा से भाजपा सांसद सुनीत दुग्गल भी पहुंची। इस दौरान सांसद दुग्गल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल फतेहाबाद में करीब एक माह से बाढ़ से हुई फसल नुकसानी के मुआवजे के लिए किसान पक्का पड़ाव डालकर धरने पर बैठे थे। तीन दिन पूर्व धरनारत किसानों को सांसद दुग्गल ने विपक्षी खेमे का बताया था।
इसी को लेकर आज दुग्गल जब बैठक में भाग लेने टोहाना पहुंची तो भारतीय किसान युनियन एकता उगराहा ब्लॉक जाखल के किसानों ने उनका जमकर विरोध किया। वहीं किसानों को लेकर दिए गए भाजपा सांसद के विवादित बयान की किसानों ने निंदा की।
इसके बाद सांसद सुनीता किसानों के बीच गईं और उन्होंने किसानों पर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी। गौरतलब है कि सांसद दुग्गल ने किसान संगठनों के नेताओं विपक्षी दलों का बताया था। वे जाखल में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक में शामिल होने यहां आईं थी।
इससे पूर्व माया रिजॉर्ट्स के बाहर एकत्रित भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा ब्लॉक जाखल के किसानों ने विरोध करते हुए किसानों के प्रति दिए बयान के संबंध में सासंद से माफी मांगने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सांसद सुनीता दुग्गल ने किसानों के बीच पहुंच कर किसानों से क्षमा मांगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)