Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Aug, 2025 08:58 PM

इनैलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला का कांग्रेस और बीजेपी को लेकर जमकर कटाक्ष किया। सुनैना चौटाला गुरुवार को बरोदा हल्के में इनलो की 25 सितम्बर को होने वाली चौधरी देवी लाल की जयंती पर सम्मान रैली का निमंत्रण देने के लिए दर्जन भर गांवों में...
गोहाना (सुनिल जिंदल) : इनैलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला का कांग्रेस और बीजेपी को लेकर जमकर कटाक्ष किया। सुनैना चौटाला गुरुवार को बरोदा हल्के में इनलो की 25 सितम्बर को होने वाली चौधरी देवी लाल की जयंती पर सम्मान रैली का निमंत्रण देने के लिए दर्जन भर गांवों में पहुंची थी। इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को निशाने पर लिया।
सुनैना चौटाला ने कांग्रेस की जिला अध्यक्षों की लिस्ट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की इस लिस्ट पर ही आपस में मतभेद शुरू हो गए। वहीं अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन तक तो नहीं कर सके, उनकी गुटबाजी स्पष्ट छलकती है।
बीजेपी की नीति- फूट डालो राज करो: सुनैना
बीजेपी द्वारा आज विभाजन विभीषिका मनाई गई है इस पर कटाक्ष करते उन्होनें कहा कि बीजेपी की नीति ही विभाजन की है। बीजेपी एक-दूसरे को आपस में लड़वाती है। इसकी एक ही नीति है फूट डालो और राज करो। बीजेपी एक समुदाय के खिलाफ कर राजनीति करती आई है और कुछ नया नहीं लेकर आई।
अभय चौटाला अकेले विधायक थे: सुनैना
सुनैना चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन में सबसे ज्यादा बरोदा हल्के के लोगों ने योगदान दिया। किसानों के लिए 4 हजार विधायक में से एक विधायक ने इस्तीफा दिया, वो सिर्फ अभय चौटाला ही हैं। कांग्रेस के नेता जेल से डरते हैं। जनता सरकार बदलना चाहती थी लेकिन विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा ने साजिश के साथ बीजेपी की सरकार बनाने में मदद की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)