Edited By Manisha rana, Updated: 23 May, 2025 03:25 PM

सोनीपत आईटीआई में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत आईटीआई में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। आपसी विवाद में बचाव को आए दो छात्रों पर भी चाकू से हमला कर दिया गया। जिससे वह घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया। घायलों को सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के बाद उनको खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव बिलंदपुर खेड़ी निवासी रोहित व बहालगढ़ निवासी अजय आईटीआई के छात्र है। दोनों वेल्डर ट्रेड के छात्र है।आईटीआई परिसर में उनके साथी संग झगड़ा हो रहा था। जिसमें दोनों छात्र बीच बचाव करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान एक छात्र ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। उसके बाद किसी अन्य के आने पर हमलावर मौके से भाग निकला।
घायल युवक

घायल छात्र अजय ने बताया कि सुबह जब मैं क्लास की तरफ जा रहा था तब छात्रों का आपस में झगड़ा हो रहा था जिसमें मेरा एक दोस्त भी था। झगड़े में बीच बचाव करने गया तभी पीछे से आकर एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया। मेरे साथी रोहित पर भी चाकू से हमला किया गया जो भी घायल हो गया है।
वहीं टीचर संजय सिंह ने बताया कि सुबह जब 9 बजे हम ऑफिस में पहुंचे तो पता चला कि सुबह छात्रों में आपस में झगड़ा हुआ है और दो छात्रों को चोट लगी है।आईटीआई प्रशासन जांच कर रहा है और हमने पुलिस को भी शिकायत दे दी है। इस मामले में छात्र की लापरवाही मिली है तो उसके खिलाफ कानूनी रूप से कार्यवाही की जाएगी। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)