Edited By Manisha rana, Updated: 25 Aug, 2023 04:16 PM

पलवल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ रखे बैठे हुए है। अपराध किस तरह से पलवल में अपने पैर पसार रहा है। इसका अंदाजा गांव अजीजाबाद की वारदात को देखकर लगाया जा सकता है।
पलवल (रुस्तम जाखड़) : पलवल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ रखे बैठे हुए है। अपराध किस तरह से पलवल में अपने पैर पसार रहा है। इसका अंदाजा गांव अजीजाबाद की वारदात को देखकर लगाया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक गांव अजीजाबाद में 23 अगस्त को दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद परिजनों से 8 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई लेकिन परिवार के लोग इस राशि का इंतजाम न कर सके। छात्र का अपहरण 23 तारीख को किया गया और 24 अगस्त को परिजनों के पास पैसे के लिए फोन आया, लेकिन 25 अगस्त यानि आज बच्चे का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला। यानी कि पुलिस के पास पूरे 2 दिन थे। उधर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल तो उठाता ही है। साथ में सवाल उन पुलिस कर्मियों पर भी उठना है जिनके पास इस मामले की शिकायत की गई। अगर वक्त रहते संज्ञान लिया जाता तो 8 साल का मासूम छात्र आज जिंदा होता आखिर अब इसका जिम्मेदार कौन है। परिजन यही सवाल पूछ रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)