10 पुलिस अधीक्षक, 29 DSP सहित 3000 पुलिस कर्मचारी की तैनाती, PM मोदी के हरियाणा आने पर कड़े प्रबंध

Edited By Isha, Updated: 10 Apr, 2025 05:20 PM

strict arrangements made on pm modi s visit to haryana

हरियाणा के यमुनानगर में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली और थर्मल यूनिट के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है। रैली स्थल और पार्किंग के लिए 170 एकड़ भूमि का इस्तेमाल किया गया है

यमुनानगर (सुरेन्दर मेहता):   हरियाणा के यमुनानगर में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली और थर्मल यूनिट के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है। रैली स्थल और पार्किंग के लिए 170 एकड़ भूमि का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें से 40 एकड़ में पंडाल और लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है  वहीं 96 एकड़ भूमि पार्किंग के लिए तैयार की गई है।
 

यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 10 पुलिस अधीक्षक एवं 29 डीएसपी सहित 3000 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। इस दौरान 22 नाके लगाए जाएंगे वहीं 25 एम्बुलेंस तैनात की गई है। जबकि फायर विभाग की 21 गाड़ियां अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी। इसके साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए 15 काउंटर लगाए जाएंगे।
  
उपायुक्त ने बताया कि इस सारे मामले की रिहर्सल 12 और 13 अप्रैल को की जाएगी। इसी को लेकर शहर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है, सड़कों की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो रूट परिवर्तन किया जाएगा, जिसकी सूचना समय रहते लोगों को दी जाएगी, ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
 

वहीं उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर कार्यक्रम और पार्किंग स्थल बनाया गया है, वह लगभग 130 एकड़ है ,जिसके लिए किसानों को मुआवजा राशि तय की गई है। और उसका केस बनाकर सरकार को भेज दिया गया है ।उम्मीद है कार्यक्रम से पहले किसानों को इसका भुगतान कर दिया जाएगा।
 
 
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के लिए 130 एकड़ में लगी फसल को फसल तैयार होने से पहले कटवा दिया गया, ताकि समय रहते उस पर सभी तरह की तैयारी की जा सके। अब इसी को लेकर 50 से 60000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों का मुआवजा तय करके सरकार को कैस भेजा गया है, जो शीघ्र ही किसानों के खाते में पैसा भेजे जाने का आश्वासन भी दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!