Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Feb, 2023 08:24 PM

नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में हरियाणा के कैबिनेट बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का अजीबो गरीब बयान सामने आया है...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में हरियाणा के कैबिनेट बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का अजीबो गरीब बयान सामने आया है। बिजली मंत्री से जब यह पूछा गया कि जुनैद हत्याकांड में शामिल जो गाड़ी जींद से बरामद हुई है वह गाड़ी आज भी जिला परिषद जींद के नाम है और दो साल पहले बेचने के बावजूद गाड़ी का नाम ट्रांसफर नहीं किया गया, इस कारण सरकार पर हत्यकांड में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं। इसके जबाव में बिजली मंत्री ने जो कहा वो हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि “ये छोटी-मोटी घटना है। हर चीज मेरी नोटिस में नहीं रहती है। कोई बड़ी घटना हो तो हर आदमी नोटिस लेता है। छोटी-मोटी घटना, जैसे कार चोरी हो गयी, मोटर साइकिल पकड़ा गया, ये बातें मेरी नोटिस में नहीं है और ये मामला परिवेदना समिति का एजेंडा नहीं है। ये मामला होम मिनिस्ट्री का है या वहां का मामला है जहा ये घटना घटित हुई है”।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)