Edited By Isha, Updated: 03 Aug, 2023 01:58 PM

गांव भठगांव डूंगरान की सरपंच के ससुर ने एक ग्रामीण पर गाड़ी से कुचलने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है। गांव भठगांव डूंगरान निवासी कर्ण सिंह ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि उनकी पुत्रवधू प्रियंका गांव की सरपंच है। गांव
सोनीपत: गांव भठगांव डूंगरान की सरपंच के ससुर ने एक ग्रामीण पर गाड़ी से कुचलने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है। गांव भठगांव डूंगरान निवासी कर्ण सिंह ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि उनकी पुत्रवधू प्रियंका गांव की सरपंच है। गांव का सुनील पंचायती जमीन से अवैध रूप से मिट्टी उठवा रहा था। जिस पर सरपंच ने उसे ऐसा करने से मना किया था। वह फिर भी नहीं माना तो सरपंच की तरफ से इसकी शिकायत खनन विभाग में कर दी गई। शिकायत पर खनन विभाग की टीम गांव में निरीक्षण करने आई थी। वह भी टीम के साथ आरोपी सुनील के पास गया था। वहां पर सुनील उसे देखकर भड़क गया। उसने उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए धमकी दी थी। इसे लेकर 27 जुलाई को सदर थाना में शिकायत दी थी। उन्होंने परिवार की सुरक्षा को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
जब आरोपी को उसकी शिकायत दिए जाने का पता लगा तो 30 जुलाई को आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में सचिन नाम के युवक संग आया। गाड़ी को सचिन चला रहा था। जब वह गांव के सचिवालय की तरफ गए तो अचानक उन्होंने तेज रफ्तार में गाड़ी को उनकी तरफ चलाना शुरू कर दिया। जिस पर वह बचने के प्रयास में गिर गए। इस दौरान उन्हें स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास किया। उन्होंने एक तरफ कूदकर अपनी जान बचाई।
उसके बाद वह आरोपियों को उलाहना देने गए तो आरोपियों ने उन्हें मारने की धमकी देते हुए फिर से जातिसूचक शब्द कहे। जिस पर उन्होंने मामले की शिकायत आयुक्त को दी। अब आयुक्त के आदेश पर सदर थाना में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच अब ए.सी.पी. जीत सिंह को सौंपी गई है।