Edited By Gourav Chouhan, Updated: 17 Feb, 2023 12:56 PM

कार्यक्रम में एसडीएम रादौर अमित कुमार ने समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई...
रादौर (कुलदीप सैनी) : पंचायत समिति कार्यालय में शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम रादौर अमित कुमार ने समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि ये पंचायत समिति लोकतंत्र का एक अभिन्न अंग है, इसलिए समिति के सभी सदस्यों को मिलजुलकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष विपिन काम्बोज व उपाध्यक्ष ऋतू पुंडीर ईमानदारी से कार्य कर अपने पद का निर्वहन करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)