Edited By Saurabh Pal, Updated: 19 May, 2024 07:59 PM
जेजेपी नेता देवेंद्र बबली की कमेटी ने लोकसभा चुनाव कांग्रेस का समर्थन कर राजनीतिक गलियारे में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। इस बीच रविवार को सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल ने एक प्रेस वार्ता की...
टोहाना(सुशील सिंगला): जेजेपी नेता देवेंद्र बबली की कमेटी ने लोकसभा चुनाव कांग्रेस का समर्थन कर राजनीतिक गलियारे में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। इस बीच रविवार को सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल ने एक प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने देवेंद्र बबली पर जमकर भड़ास निकाली। रणबीर सिंह ने कहा कि पूर्व पंचायत मंत्री के पल्ले अब कुछ भी नहीं है, उसे कोई भी राजनीतिक दल अपनी पार्टी में शामिल नहीं कर रहा है।
रणबीर सिंह ने कहा कि कुमारी सैलजा भारी मतों से जीत रही हैं। केवल क्रेडिट लेने के लिए देवेंद्र सिंह बबली ने कांग्रेस को समर्थन देने का ड्रामा रचा है। रणबीर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी देवेंद्र सिंह बबली चाहे किसी दल से चुनाव लड़े या आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े सरपंच संगठनों के द्वारा उनका जमकर विरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह बबली अपने दोनों हाथों में लड्डू रख रहा है, लेकिन जनता सब जानती है। आज देवेंद्र सिंह बबली के द्वारा कांग्रेस के नाम पर ही भीड़ को इकट्ठा किया गया है। इसके पास अब कोई भी कार्यकर्ता नहीं बचा है। इसने आज कांग्रेस को समर्थन देने का ड्रामा रचा है, लेकिन समर्थन लेने के लिए कांग्रेस का कोई भी नेता वहां मौजूद नहीं था।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर रणबीर सिंह ने कहा कि 21 मई को पूरे हरियाणा की पंचायतें करनाल में एकत्र होंगी और बीते साढे़ 9 साल में मनोहर लाल खट्टर के द्वारा लिए गए जन विरोधी निर्णयों को लेकर लोगों को जागरूक करेगी। रणबीर सिंह ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने अपने कार्यकाल में डेरा प्रेमियों से लेकर आशा वर्करों और सरपंचों सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों पर लाठियां बरसाई हैं, इसका हिसाब अब लिया जाएगा।
ब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)