Edited By Gourav Chouhan, Updated: 15 Feb, 2023 05:59 PM

सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने की दिशा में फतेहाबाद की एक महिला सरपंच ने अनूठी पहल शुरू की है...
फतेहाबाद : सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने की दिशा में फतेहाबाद की एक महिला सरपंच ने अनूठी पहल शुरू की है। सरपंच ने घोषणा की है कि वह परीक्षाओं में विभिन्न श्रेणियों में टॉपर रहने वाली छात्राओं को अपने स्तर पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी। इसमें सिर्फ बेटियां ही नहीं बल्कि टॉपर रहने वाले शैखुपुर दड़ोली गांव के बेटों को भी सहयोग दिया जाएगा।
बीते दिन महिला दिवस पर शैखुपुर दड़ोली गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शैखुपुर दड़ोली गाँव कि सरपंच सुमन सुथार ने कहा कि उन्होंने गणतंत्र दिवस पर वादा किया था कि लड़कियों और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए वे तत्पर रहेंगी। इसी कड़ी में वे बोर्ड की परीक्षाओं यानि 10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए अपनी तरफ से सम्मान राशि घोषित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्यस्तर पर टॉप रहने वाली छात्रा को 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगी। जिला स्तर पर यदि कोई बच्ची टॉप आती है तो उसे 21 हजार। खंड स्तर पर 11 हजार, स्कूल स्तर पर 5100 रुपये की राशि वे अपनी तरफ से देंगी। उन्होंने कहा कि यदि लड़के भी प्रथम रहते हैं तो उन्हें भी कुछ न कुछ नगद सहयोग दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)