ISSF World Championship: सम्राट राणा 10 मीटर एयर पिस्टल में बने विश्व चैंपियन, गोल्ड जीतकर बढ़ाया मान

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Nov, 2025 08:11 AM

samrat rana became the world champion in 10m air pistol

खेल मैदान में हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर है। करनाल निवासी युवा निशानेबाज सम्राट राणा ने काहिरा में आयोजित ISSF चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का गौरव देश में बढ़ाया है।

करनाल : खेल मैदान में हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर है। करनाल निवासी युवा निशानेबाज सम्राट राणा ने काहिरा में आयोजित ISSF चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का गौरव देश में बढ़ाया है। उन्होंने पुरुष प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। जिसके बाद सम्राट राणा के उनके शहर में पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत किया। फाइनल मुकाबले में सम्राट राणा ने 243.7 अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता। राणा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतकर भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने वाले वल्ड चैम्पियन बने है।

पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता को हराया

करनाल पहुँचने पर सम्राट ने बताया कि 6 से 18 नवंबर तक वल्ड चैंपियनशिप काहिरा में थी, इस प्रतियोगिता में मेरे तीन मेडल आए हैं। 10 मीटर में  एयर पिस्टल में सिंगल में एक गोल्ड, दूसरा गोल्ड 10 मीटर में मिक्स गोल्ड, तीसरा सिल्वर मेडल टीम में। सम्राट ने बताया कि पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में ऐसे कई खिलाड़ी थे, जिन्होंने ओलंपिक में हिस्सा लिया था। उनके साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर एक अलग अनुभव सीखने को मिला है।

वहीं सम्राट ने बताया कि आने वाले दिनों में दोहा में ISSF वल्ड कप फाइनल मुकाबला है। पूरे देश से उस प्रतियोगिता में 15 -20 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उसके बाद अगले वर्ष जापान में एशियन गेम हैं, उसकी तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि आज में अपने शहर में पहुँचा जहां पर मेरा स्वागत किया गया है उसके लिए में सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं। सम्राट ने कहा कि अगर सुविधा न भी मिले तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। जीवन में एक लक्ष्य बनाकर खेलना चाहिए। उनके पिता ही बचपन से उनके कोच रहे हैं। सम्राट ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों में हिस्सा लेना चाहिए ताकि देश के लिए अधिक से अधिक मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!