Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Jul, 2025 02:04 PM

रेवाड़ी के शक्ति नगर क्षेत्र में दो सांडों की आपसी लड़ाई के दौरान एक मकान की दीवार गिर गई। इस घटना से गली में अफरा-तफरी मच गई और आसपास से गुजर रहे वाहन चालक दहशत में आ गए।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के शक्ति नगर क्षेत्र में दो सांडों की आपसी लड़ाई के दौरान एक मकान की दीवार गिर गई। इस घटना से गली में अफरा-तफरी मच गई और आसपास से गुजर रहे वाहन चालक दहशत में आ गए। हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जो बड़ी राहत की बात है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर को केटल-फ्री घोषित किए जाने के बावजूद आवारा मवेशियों की समस्या अब भी गंभीर बनी हुई है।
सांड और अन्य मवेशी सड़कों पर घूमते रहते हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। पहले भी कई लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं, जबकि कुछ ने अपनी जान तक गंवाई है। निवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गौशालाओं के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है और अधिकारी इस ओर कोई गंभीर कदम नहीं उठा रहे। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए कब और कैसे ठोस कार्रवाई करता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)