सिरसा निवास पर मंत्री रणजीत चौटाला ने मनाई ताऊ देवी लाल की 110वीं जयंती, कहा- फरवरी में करेंगे बड़ी रैली

Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Sep, 2023 01:40 PM

ranjit chautala celebrated 110th birth anniversary of tau devi lal at sirsa

देशभर में आज ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला में अपने सिरसा निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह अपने परिवार सहित ताऊ देवी लाल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।...

सिरसा(सतनाम सिंह): देशभर में आज ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला में अपने सिरसा निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह अपने परिवार सहित ताऊ देवी लाल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके साथ ही उनकी बहन शांति देवी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  वहीं आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और ताऊ देवी लाल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

PunjabKesari

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बताया कि आज ताऊ देवीलाल की 110 वीं जयंती है और आज उनके निवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में पहुंच कर आसपास के लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि देश के लोगों की उनके प्रति जो भावना है इसी के चलते लोग आज उन्हें श्रद्धाँजलि दे रहे हैं। देश के लोगों ने उन्हें उप प्रधानमंत्री तक बनाया। रंजीत चौताल ने कहा कि ताऊ देवी लाल की स्मृति में अगले साल फरवरी के महीने में एक बड़ी रैली का आयोजन करेंगे। हालांकि जगह अभी तय नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित देश के कई बड़े नेता इसमें शामिल होगे। रंजीत सिंह ने बताया कि इस रैली में प्रधानमंत्री या फिर देश के गृह मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। 

वहीं रंजीत सिंह के बेटे और बहन ने बताया कि ताऊ देवी लाल के आदर्शों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!