Edited By Mohammad Kumail, Updated: 27 Mar, 2023 02:57 PM

जेजेपी के रमेश गोदारा को दि हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक का चेयरमैन बनाया गया है। इसके साथ ही रामावतार सैनी वॉयस चेयरमैन बनाया गया है...
हिसार : जेजेपी के रमेश गोदारा को दि हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक का चेयरमैन बनाया गया है। इसके साथ ही रामावतार सैनी वॉयस चेयरमैन बनाया गया है। इस अवसर पर खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भयान, अमित बूरा, मास्टर भीम सिंह, प्रहलाद सैनी, अनूप धनखड़, राधिका गोदारा, राजेश जाखड़, लीलू सरपंच, बाली भाटोल सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।