अंबाला में विज की अगुवाई निकाली गई भव्य राम यात्रा, लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

Edited By Saurabh Pal, Updated: 14 Jan, 2024 05:22 PM

ram yatra taken out under the leadership of anil in ambala

आयोध्या में राम मंदिर बनकर लगभग तैयार हो गया है। 22 जनवरी को भगवान राम की बाल्य स्वारूप प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर का उद्घाटन होगा। कई वर्षों के बाद विवाद खत्म होने के बाद बन रहे मंदिर को लेकर देश में खुशियों का माहौल है...

अंबाला(अमन कपूर): आयोध्या में राम मंदिर बनकर लगभग तैयार हो गया है। 22 जनवरी को भगवान राम की बाल्य स्वारूप प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर का उद्घाटन होगा। कई वर्षों के बाद विवाद खत्म होने के बाद बन रहे मंदिर को लेकर देश में खुशियों का माहौल है। इस कड़ी में आज अंबाला में अनिल विज की अगुवाई भव्य राम यात्रा निकाली गई, जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मंदिर बनने के उपलक्ष्य में पूरे भारत देश में यात्रा निकाली जा रही है। इसी तर्ज पर आज अंबाला शहर के बस अड्डे व अंबाला छावनी सुभाष पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया और यात्रा निकाली गई।

PunjabKesari

राम मंदिर बनने की खुशी में अंबाला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबाला छावनी में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अगुवाई में यात्रा सुभाष पार्क से शुरू की गई और छावनी के मुख्य बाजारों से होते हुए यात्रा का लौट सुभाष पार्क में समापन किया गया। यात्रा के दौरान मंत्री विज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या जी में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसका हर भारतवासी को सालों से इंतजार था और आज उनकी मनोकामना पूरी होने जा रही है। इस दिन के लिए न जाने कितने लोगों ने बलिदान दिया और अपने शीश कटवाए हैं। तब जाकर यह दिन आया है।  इस ऐतिहासिक दिन की खुशी में पूरे भारतवर्ष में राम यात्रा निकाली जा रही है उन्होंने लोगों को 22 जनवरी तक शुद्ध शाकाहारी भोजन करने की अपील की वह मांस मदिरा से दूर रहने को कहा और साथ ही अपने आसपास के पवित्र स्थल मंदिर गुरुद्वारा आदि की साफ सफाई करने को कहा इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और और पूरा अम्बाला श्री राम की जयघोष से गूंजता हुआ नज़र आया हजारों की संख्या में लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया यात्रा।

PunjabKesari

राम यात्रा को लेकर अंबाला शहर के बस स्टैंड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और शहर के बस अड्डे से यात्रा शुरू की गई। जोकि शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई जीटी रोड स्थित राम मंदिर पर पहुंची और यहां यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान यात्रा में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए लोग आगे बढ़े और राम भक्तों के हाथ में भगवा रंग का पताका लहराता हुआ नजर आया। यात्रा के बारे में भाजपा पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस यात्रा को लेकर सभी में बहुत ही हर्षोल्लास है। सभी राम भक्त बेहद खुश हैं क्योंकि करीब 500 साल बाद रामलाल अपने घर विराजमान होने वाले हैं। जिसकी हर भारतवासी को बेहद खुशी है और इस खुशी को जाहिर करते हुए सभी अंबालावासी इस भव्य यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!