84 साल की हो गई पूंडरी की लजीज फिरनी, देश-विदेश से आती है डिमांड

Edited By vinod kumar, Updated: 13 Jul, 2020 06:13 PM

pundri phirni famous in the country and abroad

"पूंडरी की मशहूर फिरनी" यही वो स्लोगन है जिसको लगाकर पूरे हरियाणा के शहरों में दूकानदार इस मिठाई को बेचते हैं। सावन के महीने में लोगों को पूंडरी का नाम लेने भर से ही फिरनी का स्वाद याद आने लगता है। पूंडरी हरियाणा के कैथल जिले का एक छोटा सा कस्बा है।...

कैथल (जोगिंद्र कुंडू): "पूंडरी की मशहूर फिरनी" यही वो स्लोगन है जिसको लगाकर पूरे हरियाणा के शहरों में दूकानदार इस मिठाई को बेचते हैं। सावन के महीने में लोगों को पूंडरी का नाम लेने भर से ही फिरनी का स्वाद याद आने लगता है। पूंडरी हरियाणा के कैथल जिले का एक छोटा सा कस्बा है। यहां की बनी एक मिठाई हरियाणा तो क्या बल्कि पूरे भारत में मशहूर है, जिसका नाम है फिरनी। 

PunjabKesari, haryana

ये मैदे और घी से बनी एक ऐसी मिठाई है जो की सिर्फ पूंडरी में ही बनती है और पूरे हरियाणा समेत अनेक जगहों पर सप्लाई की जाती है। सावन का महीना आने से लगभग 1 महीना पहले ही यहां के कारीगर फिरनी बनाना शुरू क्र देते हैं। बड़ी लंबी और कड़ी मेहनत करके कारीगर इसको तैयार करते हैं। कारीगर की मेहनत और लगन ही है जिसने इस मिठाई को इतना मशहूर कर दिया हैं। 

सावन के महीने में इस मिठाई के बड़े बड़े स्टाल और गोदाम देखने को मिल सकते हैं। सावन का महीना लगते ही यहां के स्थानीय लोगों के रिश्तेदारों के फोन आने लग जाते है मिठाई मंगवाने के लिए। कैथल, करनाल, जींद, पानीपत आदि शहरों में दुकानों पर पूंडरी की मशहूर फिरनी के बैनर लगे देखे जा सकते हैं, जो की यहां से ले जाकर फिरनी बेचते है। 

45 वर्षों से यहां के कारीगर फिरनी बना रहे
कहा जाता है की लगभग 45 वर्षों से यहां के कारीगर फिरनी बना रहे हैं। शुरू में एक-दो दुकानों से ही ये मिठाई बननी शरू हुई थी लेकिन अब यहां पर सैकड़ों दुकाने हैं जो फिरनी को तैयार करते है। बताया जाता है की यहां जैसी फिरनी कहीं भी नही बनती। कारीगरों का कहना है की यहां के पानी में वो बात है जो इस मिठाई को खास बनाती है। 

PunjabKesari, haryana

कुछ कारीगरों का तो यहां तक कहना है की ये वरदान ही है जो ऐसी मिठाई सिर्फ पूंडरी में ही बनती है कहीं और नही। जब स्थानीय लोगों और खरीददारों से बात की गई तो उन्होंने बताया की ये मिठाई वो अपने सभी रिश्तेदारों को पूरे भारत में भेजते हैं। कुछ ने तो विदेशों में भी भेजने की बात कही। इसको यहां सावन के फल के नाम से भी जाना जाता है। सावन का यह फल सावन के मौसम में खूब अच्छे से फल-फूल कर लोगों को एक अद्भुत स्वाद की अनुभूति कराता रहता है।

कारीगरों का कहना है कि यहां की फिरनी का छोटा साइज और मुलायमपन है जो इसे अन्य शहरों की फिरनी से इसे अलग करती है। यहां की फिरनी में वो अद्भुत स्वाद है जो खाने वालों को बार बार अपनी और आकर्षित करती है। ग्राहकों और स्थानीय निवासियों ने बताया की यहां की फिरनी के चर्चे तो विदेशों तक हैं। 

फिरनी के लिए विदेशों से रिश्तेदारों के आते हैं फोन 
जब भी सावन का महीना आता है तो इसके लिए देश की कई जगहों से ही नहीं विदेशों से भी उनके रिश्तेदारों के फोन आने लगते हैं। सावन के महीने में हरियाणा में तीज के दिन बेटी या बहन के घर कोथली( संधारा) में फिरनी ले जाई जाती है, जिसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं।  अन्य शहरों जैसे कैथल, करनाल, पानीपत, यमुनानगर, जींद आदि से आए व्यापारी जो पूंडरी से फिरनी ले जाकर बेचते हैं उनका भी ये कहना है की उनके शहर के ग्राहकों को भी सिर्फ पूंडरी की फिरनी ही चाहिए। सावन की बस यही एक मिठाई है जिस पर लोगों की नजरें आकर टिक जाती है।

PunjabKesari, haryana

1936 में फतेहपुर से फिरनी बनाने की शुरुआत हुई थी
कस्बे के गांव फतेहपुर से संबंध रखने वाले स्वर्गीय हरिकिशन ब्यास ने 1936 में फिरनी बनाने की शुरुआत की थी। गांव के बीच में छोटी सी दुकान से उन्होंने इस कार्य की शुरुआत की थी, जो धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में काफी मशहूर हो गई थी। उस समय में उनके अलावा कोई भी फिरनी नहीं बनाता था। अंग्रेज अधिकारी भी उनकी बनाई फिरनी को काफी पसंद करते थे। गांव में आज भी कोई घर ऐसा नहीं होगा जिस घर में मेहमानों के लिए फिरनी न रखी हो। अब तो पूंडरी में लगभग 30 दुकानों पर फिरनी बनाने का कार्य चलता है।

एक महीने तक खराब नहीं होती फीकी फिरनी
फिरनी बनाने वाले हलवाइयों ने बताया कि फीकी फिरनी को एक महीना पहले ही बनाना शुरू कर देते हैं और जैसे-जैसे उन्हें थोक में आॅर्डर मिलते हैं, वैसे-वैसे फीकी फिरनी पर मीठा चढ़ाकर बेचा जाता है। पूंडरी ही एक ऐसा इलाका है, जिसके पानी में शोरा नहीं होता इसलिए फिरनी का स्वाद अच्छा होता है। पूंडरी क्षेत्र के 4.5 किलोमीटर दायरे के बाहर पानी में शोरे की मात्रा होने के कारण फिरनी का स्वाद लजीज नहीं बन पाता। यही कारण है कि पूंडरी में बनाई गई फिरनी पूरे भारत में मशहूर है।

 PunjabKesari, haryana

पूंडरी के हलवाइयों द्वारा बनाई गई फिरनी एक महीने तक खराब नहीं होती। क्षेत्र व आसपास के जिलों से बाहर विदेशों में गए लोग भी फिरनी ले जाना और भेजना नहीं भूलते हैं। इस बार कोरोना वायरस का असर भी इस धंधे को काफी प्रभावित कर रहा है। प्रधान रघुबीर ने बताया कि हर वर्ष की अपेक्षा इस बार फिरनी की बिक्री में कमी आई है, जबकि हलवाई पूरी सावधानी का पालन करते हुए फिरनी तैयार कर रहे हैं।

कोरोना की वजह से लॉकडाउन से हुआ काम पर असर 
आमतौर पर सावन का महीना लगने से दो महीने पहले फिरनी बनाना शुरू हो जाती है, लेकिन अबकी बार कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से काम बस 15 दिन पहले ही शुरू कर पाए। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कम ही कारीगर काम कर पाते हैं। अबकी बार पहले के मुकाबले एक तिहाई ही काम हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!