Edited By PTI News Agency, Updated: 29 Mar, 2023 05:53 PM

जींद, 29 मार्च (भाषा) हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बुधवार को कहा कि जिन किसानों ने फसल का बीमा नहीं करवाया है, उन्हें भी बेमौसमी बारिश से फसलों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा।
जींद, 29 मार्च (भाषा) हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बुधवार को कहा कि जिन किसानों ने फसल का बीमा नहीं करवाया है, उन्हें भी बेमौसमी बारिश से फसलों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा।
चौटाला बुधवार को जिला परिवेदना समिति बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बेमौमसी बारिश की वजह से जिन किसानों की फसलें खराब हो गई है उनके लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला हुआ है और संबंधित किसान इस पोर्टल पर अपने नुकसान से संबंधित रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि जिन किसानों ने ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण नहीं करवाया है, उन किसानों को भी खराब हुए फसल का मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन यह मुआवजा उन्हें तय दर के आधार पर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पटवारी और संबंधित अधिकारी फसलों को हुए नुकसान का मौके पर जाकर मुआयना करेंगे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।