Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Dec, 2022 08:55 PM

जिले की पुलिस ने एंबुलेंस की आड में नशीला पदार्थ रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): जिले की पुलिस ने एंबुलेंस की आड़ में नशीला पदार्थ रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 80 किलो चुरापोस्त बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश की है। जिसके बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि सीआईए-2 को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सोहन सिंह चूरापोस्त बेचने का काम करता है और वह उसे बेचने के लिए नीली बत्ती वाली एंबुलेंस से नम्बर एचआर-85 ए-0298 में कैथल की तरफ से आएगा। जिसके सीआईए-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार की टीम ने आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि इस खेप को सोहन ने रमेश चन्द को देना था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)