Edited By Manisha rana, Updated: 20 Aug, 2023 01:15 PM

हरियाणा के यमुनानगर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति पिछले 6 महीने से अपनी ही दुकानों के गोदाम से एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करके ओने पोने दामों पर बेच देते थे।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति पिछले 6 महीने से अपनी ही दुकानों के गोदाम से एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करके ओने पोने दामों पर बेच देते थे। शक होने पर मलिक ने जांच की तो इसका खुलासा हुआ और मामला पुलिस को सौंप दिया गया। जगाधरी पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने इन तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि पूछताछ में अब तक 13 लाख का सामान चोरी कर बेचने का पर्दाफाश हुआ है। डीएसपी हेड क्वार्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि इनमें से दो युवक अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करते थे जबकि तीसरा व्यक्ति एसी का मैकेनिक है। तीनों की आपस में दोस्ती थी और यह दुकानों के गोदाम से सामान चोरी करके उन्हें ओने-पोने दामों पर बेचते थे।
6 महीने से कर रहे थे सामान चोरी
डीएसपी ने बताया कि अभी तक यह पता चला है कि यह पिछले 6 महीने से सामान चोरी करके सामान ओने पोने दामों पर बेच रहे थे। अभी इनको रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद पता चलेगा यह लोग कब से यह काम कर रहे थे और अब तक कितने का सामान चुराकर बेच चुके हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)