4 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण सोहना-दौसा खंड का का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 31 Jan, 2023 09:21 AM

pm modi to inaugurate first phase of delhi mumbai expressway on february 4

मंत्री गडकरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का चार फरवरी को उद्घाटन करेंगे।"

गुरूग्राम : प्रधानमंत्री मोदी चार फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि इस एक्सप्रेस वे के चालू होने के बाद जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का चार फरवरी को उद्घाटन करेंगे। इससे दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम हो जाएगा।"

 

 

दिल्ली और मुंबई के बीच घटेगा यात्रा का समय

 

दरअसल दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी लगभग 270 किलोमीटर है। सोहना (हरियाणा)-दौसा (राजस्थान) खंड नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला चरण है। लगभग 1,390 किलोमीटर लंबा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा और दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा के समय को 24 घंटे से घटाकर 12 घंटे कर देगा। इसके मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना है और इसे 'भारतमाला परियोजना' के पहले चरण के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है। यह आठ लेन का एक्सप्रेस वे है, जिसे 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से गुजरेगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!