अनुराग ढांडा बोले- SYL को लेकर मुख्यमंत्रियों के बीच की लड़ाई का समाधान PM मोदी को करना चाहिए, AAP के CM तैयार

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Oct, 2023 09:06 AM

pm modi should resolve fight chief ministers regarding syl  anurag dhanda

अनुराग ढांडा ने एसवाईल मुद्दे पर स्पष्ट किया कि जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच पानी की लड़ाई है उसका समाधान स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगुवाई कर करना चाहिए।

चरखी दादरी (पुनीत) : अनुराग ढांडा ने बुधवार को गांव काकड़ोली हट्‌ठी में शहीद कर्ण सिंह के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी। बाद में गांव उमरवास में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों बारे अवगत करवाया। उन्होंने एसवाईल मुद्दे पर स्पष्ट किया कि जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच पानी की लड़ाई है उसका समाधान स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगुवाई कर करना चाहिए। इस मुद्दे पर आप के दिल्ली-पंजाब के सीएम भी समाधान को लेकर तैयार हैं।

भाजपा-जजपा गठबंधन पर लगाए आरोप

ढांडा ने भाजपा-जजपा गठबंधन पर आरोप लगाए और कहा कि सीएम जनसंवाद के नाम से हरियाणा सरकार जन संवाद ले रहे हैं। हरियाणा सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल में कभी जनहित में काम नहीं किया और अब चुनाव के समय जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। 


हरियाणा के किसी भी वर्दीधारी को मिले शहीद का दर्जा

अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के किसी भी वर्दीधारी की ड्यूटी के दौरान निधन होने पर उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। आप की जिन राज्यों में सरकार है उसी तर्ज पर हरियाणा सरकार को भी शहीद परिवारों को एक करोड़ सम्मान राशि देने की पॉलिसी बनानी चाहिए। ताकि सही मायनों में शहीद परिवारों का गुजर-बसर हो सके। 

हरियाणा सरकार चाहे किसी पीएम, केंद्रीय नेता को बुलाए, आमजन की नाराजगी सामने आएगी और आगामी चुनावों में वोट की चोट पर आइना दिखाने का काम करेगी। वहीं अनुराग ढांडा ने कहा कि पहले हरियाणा, पंजाब व केंद्र में भाजपा की सरकार रही। उस समय एसवाईएल का पानी क्यों नहीं लाए। भाजपा-जजपा गठबंधन सिर्फ एसवाईएल को राजनीतिक मुद्दा रखते हुए स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। हरियाणा सरकार समाधान नहीं करवाना चाहती। 

पीएम मोदी ने भी 2019 में पाकिस्तान का पानी लाने की बात की थी, आज कहां गया वो पानी इस बारे जनता उनसे जवाब भी मांगेगी। पीएम मोदी के दशहरा पर्व पर क्षेत्रवाद व जातिवाद के बयान पर अनुराग ढांडा ने कहा कि सबसे ज्यादा क्षेत्रवाद व जातिवाद को भाजपा ने बढ़ावा दिया है। आने वाले समय में हरियाणा की जनता केजरीवाल की नीतियों को देखते हुए आप की सरकार बनाएगी और यह हरियाणा में चमत्कार से कम नहीं होगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!