यमुनानगर थर्मल प्लांट से निकलने वाली राख से गांव रतनपुर के लोग परेशान, की ये बड़ी मांग

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Apr, 2025 04:06 PM

people of ratanpur village are troubled coming out of yamunanagar thermal plant

यमुनानगर थर्मल प्लांट में एक और यूनिट लगने से जहां यमुनानगर सहित आसपास के जिलों में खुशी की लहर है, वहीं थर्मल के आस-पास रहने वाले कुछ गांव के लोगों का जीवन दुभर हो चुका है।

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर थर्मल प्लांट में एक और यूनिट लगने से जहां यमुनानगर सहित आसपास के जिलों में खुशी की लहर है, वहीं थर्मल के आस-पास रहने वाले कुछ गांव के लोगों का जीवन दुभर हो चुका है। इनमें से एक गांव रतनपुर के लोगों ने आज पानीपत की तर्ज पर उनके गांव को कहीं और स्थापित किए जाने की मांग है। ग्रामीणों का कहना है कि इस राख की वजह से उनके गांव के बच्चों के रिश्ते होने भी बंद हो गए हैं क्योंकि इस गांव में कोई भी आना पसंद नहीं करता। 

PunjabKesari

बता दें कि यमुनानगर थर्मल प्लांट में 300 मेगावाट के दो यूनिट पहले से स्थापित हैं, जबकि 800 मेगावाट का एक और यूनिट स्थापित होना है। जिस का प्रधानमंत्री कल शिलान्यास करेंगे। लोगों की मांग है कि पानीपत थर्मल पावर प्लांट के पास स्थित गांव खुकराना की तर्ज पर पुनर्वासन किया जाए। गांव में लगभग 300 घर हैं जो कि राख की समस्या से ग्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि दैनिक कार्यों में भी थर्मल पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख की वजह से अत्याधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने कहा कि उनकें गांव को किसी अन्य स्थान पर स्थापित कर दें ताकि 300 घरों वाला यह गांव अपना जीवन सुगमता से व्यतीत कर सकें। गांव के लोगों ने कहा कि हमारे गांव को पानीपत थर्मल पावर प्लांट के पास स्थित गांव खुकराना की तर्ज पर पुनर्वासन किया जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!