अंबाला सहित हरियाणा में हीटवेव का सितम जारी, धर्मनगरी के अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 May, 2024 07:00 PM

patients in hospitals increased due to kurukshetra and ambala heatwave

हरियाणा में सूरज का सितम जारी है। चंडीगढ़ आईएमडी के अनुसार हरियाणा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक है तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है। ऐसे में सूबे में मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है...

कुरुक्षेत्र/अंबाला(रणदीप/अमन): हरियाणा में सूरज का सितम जारी है। चंडीगढ़ आईएमडी के अनुसार हरियाणा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक है तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है। ऐसे में सूबे में मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें कुछ जिले रेड और कुछ येलो जोन में हैं। 

PunjabKesari

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में हीटवेव के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सिविल सर्जन डॉक्टर एसएस महला के मुताबिक अस्पताल में अलग से हीटवेव बचाव वार्ड बनाया गया है।सिविल सर्जन डॉक्टर एसएस महला ने बताया कि प्रचंड गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी की बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले व पानी की कमी न होने दें। यदि गर्मी लग जाए तो तुरंत निकट के स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉक्टर से सलाह लें। उन्होंने स्वीकार किया कि गर्मी की वजह से उल्टी दस्त व बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं अंबाला की बात करें तो प्रदेश के सबसे गर्म जिलों में से एक है। यहां भी हीटवेव को अलर्ट जारी किया है। हीटवेव को लेकर जब सिविल सर्जन डॉ राकेश सेहल से बात की तो उन्होंने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और ऐसे में कईं समस्याएं आती हैं। इस लिए हमारे शरीर में पानी की मात्रा भरपूर होनी चाहिए।  उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसे में पानी ज्यादा से ज्यादा पिए और जो भी तरल पदार्थ हो उनका सेवन करें।

PunjabKesari

डॉ ने बताया बाजार में बहुत से तरल पदार्थ मिलते हैं, लेकिन ये सुनिश्चित कर लें की वो साफ और स्वच्छ होने चाहिए। वहीं उन्होंने कहा जिन फलों और सब्जियों में ज्यादा मात्रा में पानी हो वो लें। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना मतलब घर से बाहर न निकलें और सुबह 11 बजे से 5 बजे तक जब हीटवेव का ज्यादा असर होता है। घर से बाहर न निकलें। अपने आप को पूरी तरह से ढक कर ही बाहर निकलें और कोशिश करें की छांव में ही रहें।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!