खाकी हुई दागदार...पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर से आहत 23 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Mar, 2025 02:14 PM

palwal news 23 year old man committed suicide after hurt by police torture

पुलिसकर्मियों की ओर से युवक को थर्ड डिग्री दिए जाने से आहट होकर 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद युवक के परिजनों ने राजपुर पुलिस चौकी के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया।

पलवल (दिनेश कुमार) : सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। पुलिसकर्मियों की ओर से युवक को थर्ड डिग्री दिए जाने से आहट होकर 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की ओर से आत्महत्या किए जाने के बाद परिजनों ने राजपुर पुलिस चौकी के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी सहित उसके अन्य साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

पुलिसकर्मी से हुई थी कहासुनी

मामले को जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि उनका भतीजा 23 वर्षीय नीतीश सोमवार को अपने गांव राजूपुर से अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने अलावलपुर गया था। वहां से वापस आते समय रास्ते में कटेसरा निवासी पुलिसकर्मी नीरज जो छायशा थाना में तैनात है, उससे कहासुनी हो गई जिसके बाद पुलिसकर्मी ने नीतीश के साथ मारपीट की। इसके बाद नीरज ने 112 पर कॉल कर दी, जिसके बाद 112 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी और नीरज नीतीश को मोहना एक कमरे में ले गए, जहां उन्होंने नीरज की बेहरमी से पिटाई और बदतमीजी की, जिसके बाद उसे छोड़ दिया। इसके बारे में नीतीश ने घर आकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। 

पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहींः परिजन

घटना की जानकारी देने के बाद नीतीश खेतों की तरफ चला गया और वहां जाकर पुलिसकर्मियों की ओर से की गई पिटाई और बदतमीजी की आत्मग्लानि के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों का कहना है कि करीब 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। परिजनों का कहना है कि मृतक नीतीश की अभी करीब 8 महीने पहले ही शादी हुई थी और यह अपने परिवार में इकलौता युवक था।

मुकदमा दर्ज कर लिया हैः डीएसपी

इस मामले को लेकर डीएसपी नरेंद्र खटाना का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!