Edited By Vivek Rai, Updated: 06 Apr, 2022 06:41 PM
हरियाणा के जीन्द में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की विधानसभा क्षेत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह के गढ़ में आम आदमी पार्टी ने पहला कार्यालय खोल लिया है। दिल्ली से विधायक और आम आदमी पार्टी के जीन्द और कैथल जिले के प्रभारी महेंद्र गोयल ने...
जींद(अनिल): हरियाणा के जीन्द में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की विधानसभा क्षेत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह के गढ़ में आम आदमी पार्टी ने पहला कार्यालय खोल लिया है। दिल्ली से विधायक और आम आदमी पार्टी के जीन्द और कैथल जिले के प्रभारी महेंद्र गोयल ने जींद के उचाना में कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए कहा की परिवारवाद की राजनीति को साफ़ करने करने का समय आ गया है। महेंद्र गोयल ने बताया की इस हलके से किसी आम आदमी को ही विधानसभा की टिकट दी जायेगी ।
इस दौरान उचाना अनाज मंडी के प्रधान वीरेंद्र सिंह समेत कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। महेंद्र गोयल ने कहा अब परिवारवाद की राजनीति साफ करने का समय है । उन्होंने कहा उचाना विधानसभा में चौटाला और बिरेन्द्र सिंह के परिवारों के कब्जे का सफाया करेगी आम आदमी पार्टी । उन्होंने कहा किसी खास को नही बल्कि उचाना से आम आदमी को ही दी जाएगी विधानसभा की टिकट । गोयल ने बताया की आज असल मुद्दे महंगाई , शिक्षा और बेरोजगारी है और इसी मोडल पर हरियाणा में काम किया जाएगा ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)