HBSE Result: सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, यहां देखें

Edited By Isha, Updated: 26 Nov, 2024 07:45 AM

open school supplementary examination has been declared

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) द्वारा अक्तूबर-2024 में आयोजित करवाई गई सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक...

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) द्वारा अक्तूबर-2024 में आयोजित करवाई गई सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सेकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 62.80 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 5022 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3154 उत्तीर्ण हुए तथा 1621 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट (E.I.O.P.) आयी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रविष्ट हुए 3138 छात्रों में से 62.46 पास प्रतिशतता के साथ 1960 छात्र पास हुए तथा 1884 छात्राओं मे से 63.38 पास प्रतिशतता के साथ 1194 छात्राएं पास हुई।

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 59.19 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 6900 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4084 उत्तीर्ण हुए तथा 2647 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 4543 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2717 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 59.81 रही तथा प्रविष्ट हुई 2357 छात्राओं मे से 1367 छात्राएं पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 58.00 रही।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम 67.23 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 16976 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 11413 उत्तीर्ण हुए तथा 5563 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले 9787 छात्रों में से 6570 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 67.13 रही तथा 7188 प्रविष्ट हुई छात्राओं मे से 4843 छात्राएं पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 67.38 रही।

उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार सीनियर सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम 46.08 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 21692 परीक्षार्थियों में से 9996 उत्तीर्ण हुए तथा 11696 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 14102 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 6503 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.11 रही तथा प्रविष्ट हुई 7590 छात्राओं मे से 3493 छात्राएं पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 46.02 रही। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क सहित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!