Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Jul, 2025 01:48 PM

फरीदाबाद में 1 नवंबर से 10 और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहन सड़कों पर नहीं चल पाएंगे। अगर इसके बाद भी ऐसे वाहन सड़कों पर पाए गए, तो आरटीओ विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद (पूजा शर्मा): दिल्ली एयर क्वालिटी कमीशन के दिशा-निर्देशों के बाद अब फरीदाबाद में 1 नवंबर से 10 और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहन सड़कों पर नहीं चल पाएंगे। अगर इसके बाद भी ऐसे वाहन सड़कों पर पाए गए, तो आरटीओ विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लगभग 5 लाख पुराने वाहन चिन्हित
फरीदाबाद के आरटीओ मुनीष सहगल ने बताया कि बल्लभगढ़, फरीदाबाद और बड़खा एसडीएम कार्यालय से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, लगभग 5 लाख सरकारी और गैर-सरकारी वाहन 1 नवंबर के बाद प्रतिबंधित हो जाएंगे। इन वाहनों को डीजल या पेट्रोल नहीं मिलेगा।
सरकारी वाहनों पर भी होगा प्रतिबंध
आरटीओ ने यह भी जानकारी दी कि इस कार्रवाई में विभाग के खुद के भी वाहन शामिल हैं। बल्लभगढ़ और फरीदाबाद एसडीएम कार्यालय की कुल छह वाहन – दो बल्लभगढ़ और चार फरीदाबाद एसडीएम कार्यालय की – भी इस प्रतिबंध के दायरे में आएंगे।
सख्त कार्रवाई का ऐलान
मुनीष सहगल ने स्पष्ट किया कि 1 नवंबर के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले पुराने वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)