खुशखबरी: अब भिवानी से सीधे हरिद्वार के लिए दौड़ेगी रोडवेज बस

Edited By Isha, Updated: 02 Jun, 2023 08:56 AM

now roadways bus will run directly from bhiwani to haridwar

अब भिवानी से सीधे हरिद्वार के लिए रोडवेज की एक और बस दौड़ेगी। इसके बाद भिवानी से तीर्थ स्थल हरिद्वार तक यात्रियों को दोहरी बस सेवा मिलेगी। इतना ही नहीं शहर में बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक सिटी बस सेवा आरंभ करने के लिए भी रोडवेज अधिकारी मंथन में जुटे...

भिवानी: अब भिवानी से सीधे हरिद्वार के लिए रोडवेज की एक और बस दौड़ेगी। इसके बाद भिवानी से तीर्थ स्थल हरिद्वार तक यात्रियों को दोहरी बस सेवा मिलेगी। इतना ही नहीं शहर में बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक सिटी बस सेवा आरंभ करने के लिए भी रोडवेज अधिकारी मंथन में जुटे हैं। इसके बाद एक या दो छोटी बस को शहर में चलाया जा सकता है।
 

पांच माह के अंतराल में डिपो को 61 नई बसें मिल चुकी हैं, जिसके बाद ग्रामीण रूटों के साथ लंबी दूरी के रूटों पर भी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने में रोडवेज प्रशासन लगा है। भिवानी डिपो में अब तोशाम सब डिपो के बाद लोहारू सब डिपो भी शामिल हो गया है। लोहारू सब डिपो में 45 और तोशाम सब डिपो में 44 रोडवेज बसें शामिल हैं। इसके अलावा भिवानी बस स्टैंड से 141 बसों का संचालन हो रहा है। हाल ही में टाटा मॉडल की 30 नई बसें भिवानी डिपो में शामिल हुई हैं, इसके बाद लेलैंड मॉडल की 21 नई बसें भी आईं हैं। इसके अलावा आयशर कंपनी की 10 मिनी बसें भी भिवानी डिपो को मिली हैं, जबकि नौ नई बसें अभी डिपो में जल्द ही शामिल होने जा रही हैं। इस लिहाज से फिलहाल डिपो के पास 230 बसों का संचालन हो रहा है। डिपो में नई बसों को लंबी दूरी के रूटों पर दौड़ाया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!