Edited By Manisha rana, Updated: 18 Oct, 2023 08:29 AM

हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस की तर्ज पर काम करेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है जिससे प्राइवेट और सरकारी अस्पताल को एक साथ टाइअप किया जा रहा है।
फरीदाबाद : हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल की एंबुलैंस की तर्ज पर काम करेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है जिससे प्राइवेट और सरकारी अस्पताल को एक साथ टाइअप किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश की सभी सरकारी व प्राइवेट एंबुलेंस का एक पूल बनाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर मरीज को नजदीकी एंबुलेंस की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में यह घोषणा की। एंबुलेंस को लेकर मरीजों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस समय पर नहीं मिलने पर खतरनाक स्थिति हो जाती है। कई बार तो देरी की वजह से अस्पताल पहुंचते पहुंचते ही डिलीवरी हो जाती है। अब एप तैयार होने से कोई भी अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल से एंबुलेंस बुलवा सकेगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस सिस्टम को तैयार करने की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गई है। पूरे देश में हरियाणा में पहली बार इस तरह की शुरूआत होने जा रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)