महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा व अन्य 11 के खिलाफ नोटिस जारी(Video)

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 14 Jun, 2018 07:41 PM

अरावली की पहाड़ी क्षेत्र के गांव अनंगपुर में 1500 गज जमीन को लेकर महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और उसके पिता समेत....

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक):  अरावली की पहाड़ी क्षेत्र के गांव अनंगपुर में 1500 गज जमीन को लेकर महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और उसके पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ फरीदाबाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने जमीन पर स्टे होने के बावजूद निर्माण कार्य कराया।

शिकायतकर्ता प्रेम कृष्ण आर्य द्वारा दर्ज अपील पर फरीदाबाद कोर्ट के अतिरिक्त सेशन जज राजेश मल्होत्रा ने मामला तलब किया। दरअसल, पिछले लंबे समय से प्रेमकृष्ण आर्य और अंजुम चौपड़ा के बीच मालिकाना हक को लेकर जमीन विवाद चल रहा है। कोर्ट ने इन्हें 15 जून को अपना पक्ष रखने को कहा है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि अदालत ने पहले ही जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने पर रोक लगाई हुई है। उसके बावजूद अंजुम चोपड़ा और उसके परिवार द्वारा निर्माण कार्य कराने की शिकायत के बाद कोर्ट ने अंजुम चोपड़ा सहित उनके परिवार और कुछ अधिकारियों को तलब किया है।

अदालत ने इन लोगों को किया है तलब -
1 - कृष्णबाल चौपड़ा ( अंजुम चौपड़ा के पिता)
2- पूनम चौपड़ा ( अंजुम चौपड़ा की मां)
3- अंजुम चौपड़ा ( पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान)
4 - मोनू चौपड़ा ( अंजुम चौपड़ा का भाई)
5 - नेहा सहारन ( तहसीलदार फरीदाबाद)
6 - विकास सिंह ( तहसीलदार बड़खल)
7 - हरीश ( कानूनगो राजस्व)
8 - प्रतीक मंगला ( पटवारी बड़खल तहसील)
9 - भीमसिंह ( पुलिस अधिकारी , सूरजकुंड थाना)
10 - बलराम ( वन अधिकारी)
11 - अफजल ( वन अधिकारी)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!