नूरखान एयरबेस पर पाकिस्तान ही नहीं, अन्य देशों का भी परमाणु जखीरा रखा था- राव इंद्रजीत

Edited By Manisha rana, Updated: 19 May, 2025 09:22 AM

not only pakistan nuclear arsenal other countries nurkhan airbase rao indrajit

ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता को लेकर रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में नगर के महाराणा प्रताप चौक से बावल रोड स्थित शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।

रेवाड़ी (अशोक वधवा) : ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता को लेकर रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में नगर के महाराणा प्रताप चौक से बावल रोड स्थित शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैंकड़ों कार्यकर्ता, युवा, महिलाएं शामिल हुए। तिरंगा यात्रा दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने कहा ऑप्रेशन सिंदूर भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह ऑप्रेशन भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, रणनीतिक कुशलता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में दोहराया है कि अब किसी भी प्रकार के आतंकवादी कृत्य को राष्ट्र के विरुद्ध युद्ध की तरह माना जाएगा और उसी गंभीरता से उसका उत्तर भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तिगत मानना है कि पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस पर पाकिस्तान ही नहीं, अन्य देशों का भी परमाणु जखीरा रखा था। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बाद जब जवाबी हमला किया तो पाकिस्तान ही नहीं, अन्य देशों की भी नींद उड़ गई थी। नतीजतन पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए अन्य देशों के आगे गिड़गिड़ाया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस बार पूरा देश एकता के सूत्र में बंध गया। सभी राजनीतिक दल एक साथ आ गए। यह सरकार की नहीं, बल्कि देश व सेना की जीत है। राव ने कहा कि यह नया भारत है जो अपने सैनिकों के पराक्रम से न केवल दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है बल्कि आतंक के आकाओं को उनके घर में घुसकर मारता है। यह तिरंगा यात्रा उन सभी वीरों को भी समर्पित है जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!