Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Jan, 2025 08:29 PM
पंचायत समिति हांसी प्रथम की चेयरपर्सन नीलम देवी के खिलाफ बृहस्पतिवार को पंचायत समिति कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ। 26 सदस्यों ने चेयरपर्सन के खिलाफ मतदान किया।
हांसी (संदीप सैनी): पंचायत समिति हांसी प्रथम की चेयरपर्सन नीलम देवी के खिलाफ बृहस्पतिवार को पंचायत समिति कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ। मतदान के दौरान समिति के 29 सदस्यों में से 26 सदस्य मौजूद थे और सभी 26 सदस्यों ने चेयरपर्सन के खिलाफ मतदान कर अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया। पंचायत समिति चेयरपर्सन नीलम अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित रही।
चेयरपर्सन नीलम के अलावा वार्ड नंबर 14 के पंचायत समिति सदस्य रघुबीर सिंह और वार्ड 26 के समिति सदस्य रविन्द्र कुमार अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित रहे। शेष बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने चेयरपर्सन के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान कर पंचायत समिति हांसी खंड-प्रथम की चेयरपर्सन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 26 मतों से पारित हो गया। हांसी पंचायत समिति खंड प्रथम की चेयरपर्सन नीलम ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पार्टी छोड़ी थी और कांग्रेस का दामन थामा था।
चेयरपर्सन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पासः अतिरिक्त उपायुक्त
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी जया शारदा, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, एडीओ सुरेन्द्र सिंह व बीडीपीओ अशोक मेहरा सहित अनाज मंडी चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जया शारदा ने बताया कि प्रशासन के पास पंचायत समिति के 26 सदस्यों द्वारा चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को वोटिंग कराई गई। वोटिंग के दौरान 29 में से 26 सदस्य उपस्थित रहे। और सभी समिति सदस्यों ने चेयरपर्सन नीलम के खिलाफ वोट डाले। जिसके चलते चेयरपर्सन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। उन्होंने कहा कि अब आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा और पंचायत समिति की नई चेयरपर्सन के चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ये है मामला
बता दें कि हांसी पंचायत समिति खंड प्रथम के 26 सदस्यों ने चेयरपर्सन को हटाने की मांग को लेकर 10 दिसंबर को एडीसी सी जया शारदा को ज्ञापन सौंपा था और पंचायत समिति सदस्यों की मांग पर जिला प्रशासन ने चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए 9 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे चुनाव प्रक्रिया के लिए समय निर्धारित किया गया था। और 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे सभी असंतुष्ट सदस्यों ने ब्लाक समिति कार्यालय पहुंच अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होकर चेयरपर्सन के खिलाफ मतदान किया।
पंचायत समिति के चुनाव में नीलम देवी वार्ड 16 से सदस्य निर्वाचित हुई थीं। तथा सत्तारुढ़ भाजपा के समर्थन की बदौलत दिसंबर 2022 में हुए चुनाव में वह चेयरपर्सन निर्वाचित हुईं। चुनाव में उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी शीला देवी को 7 वोटों के अंतर से पराजित किया था।
चुनाव में नीलम देवी को 18 और शीला को 11 वोट हासिल हुए थे। लेकिन 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में नीलम देवी ने भाजपा प्रत्याशी को छोड़ कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किया था। और अब पंचायत समिति के 29 में से 26 सदस्यों ने उनके विरुद्ध अविश्वास व्यक्त कर एडीसी को ज्ञापन सौंपा था। और सभी सदस्यों ने एकजुट रहते उनके खिलाफ मतदान कर उन्हें चेयरपर्सन पद से हटा दिया। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पंचायत समिति कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
अविश्वास प्रस्ताव में इन समिति सदस्यों ने किया मतदान
चेयरपर्सन नीलम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में वाइस चेयरमैन दयानंद, समिति सदस्य कुलदीप सिंह, रेखा रानी, मंजीत, विकास,पुनम, सतबीर, शैलजा, विक्रम, मुकेश कुमार, कविता, प्रदीप कुमार, प्रिती, गोमती,अजय, शीला, सुदेश, महेंद्र, राजेन्द्र सिंह, सुमन, सतबीर सिंह, निर्मला, अनीता, कुलदीप व राजकुमार ने मतदान में भाग लिया।
जबकि चेयरपर्सन नीलम व पंचायत समिति सदस्य रघुबीर सिंह व रविन्द्र कुमार मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे।
- हांसी खंड प्रथम में है 29 सदस्य
- पंचायत समिति हांसी प्रथम के कुल 29 हैं सदस्य
- समिति के कुल सदस्यों की संख्या 30 है। एक सदस्य गीता ने पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र दे दिया था। वह आंगनबाड़ी वर्कर हैं। उनके इस्तीफे के बाद समिति के कुल सदस्यों की संख्या घटकर 29 रह गई।